अवैध रूप से शराब बेचने से मना करने की रंजिश में दो भाइयों ने शराब ठेकेदार चरणजीत ( 36 )की चाकू मारकर हत्या कर दी। देर रात को पुराना औद्योगिक थाना क्षेत्र के हरिनगर कच्चा कैम्प कालोनी में हत्या की वारदात हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। उधर, हमलावरो की तलाश में टीम लगाई गई है। डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने नागरिक अस्पताल में पहुंचकर मामले की जांच की है।
बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ नगर निवासी चरणजीत कच्चा कैम्प कालोनी में शराब ठेके में साझीदार थे। कॉलोनी में अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी। जिसका चरणजीत ने विरोध किया था। जिसे लेकर सैनी कॉलोनी निवासी मोंटी और उसके भाई सचिन के साथ उनका विवाद हो गया। रविवार रात करीब 11 बजे मोंटी और उसके भाई ने चरणजीत पर हमला कर दिया। दोनों ने उनकी छाती में चाकू से वार किए। जिससे वह घायल हो गए। घायल को तुरन्त ही नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उधर, हत्या की सूचना पर खलबली में गई।। तुरन्त ही थाना पुराना औद्योगिक पुलिस, सीआईए टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स भी नागरिक अस्पताल में पहुंच गए। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी ली। उधर, हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से भाग गया। पुलिस की टीम दोनों की गिरफ्तारी में जुट गई हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि आरोपी मोंटी और उसका भाई सचिन शराब बेच रहे थे। चरणजीत ने उन्हें शराब बेचने से रोका था। जिसकी रंजिश में मोंटी और उसके भाई सचिन ने चरणजीत पर हमला कर दिया और चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है। मौके पर भी पुलिस तैनात की है है।

















































