पानीपत में थाना सेक्टर 29 क्षेत्र में नहर बाईपास पर सड़क किनारे खड़े कारपेंटर फारुख और मुकेश को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में फारुख (38) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मुकेश गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायल को रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया।
शौदपुर निवासी फारुख ने चुलकाना में काम ले रखा था। वीरवार सुबह करीब 10 बजे वह अपने साथी मुकेश के साथ काम पर जा रहे थे। जैसे ही नहर बाईपास पर पहुंचे तो सड़क किनारे खड़े होकर चने खाने लगे। उसी समय दिल्ली की ओर से आई एक तेज रफ्तार कार ने सामने से दोनों को टक्कर मार दी।













































