पानीपत का चर्चित हेड कॉन्स्टेबल आशीष बर्खास्त:अनुशासनहीनता पर SP का एक्शन; ASI से मारपीट मामले में हुई थी गिरफ्तारी

Parmod Kumar

0
110

हरियाणा को पानीपत जिले के चर्चित हेड कॉन्स्टेबल आशीष कुमार उर्फ सिंघम पर बड़ी कार्रवाई की गई है। SP शशांक कुमार सावन ने आशीष को तत्काल प्रभाव से नौकरी से सेवामुक्त कर दिया है। आशीष के डिसमिस ऑर्डर में तीन बड़े बिंदु लिखे गए हैं।

जिसमें पहला लगातार अनुशासनहीनता में रहना है। दूसरा वर्दी पहनकर सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहकर प्रशासन को ही चुनौती देना है। तीसरा बड़ा बिंदु लिखा है कि हमेशा प्रशासन के लिए लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पैदा करने की है। यानी, रक्षक ही भक्षक बनने की बात को इसमें दर्शाया गया है।

इस विवाद से बढ़ती चली गई आशीष की मुश्किलें
गत दिनों आशीष ने शहर में TDI पुल के पास कुछ पुलिसकर्मियों और निजी वाहन चालकों की वीडियो बनाई थी। जिसमें आशीष ने रिश्वतखोरी का आरोप लगाया था। इसी बात पर वहां तैनात ASI और आशीष में बीच सड़क पर ही हाथापाई हो गई थी। जिसकी वीडियो भी आशीष ने बनाकर वायरल की थी।

इस मामले में आशीष पर कई धाराओं में सेक्टर 13-17 थाना में केस दर्ज हुआ था। साथ ही उन निजी वाहन चालकों के कोर्ट में CRPC 164 के बयान दर्ज करवाए गए थे, जिनसे रुपए लेने की आशीष ने बात कही थी। इन बयानों में तीनों ड्राइवरों ने रुपए के लेन-देन की बात को इनकार कर दिया था।

केस दर्ज होने का पता लगने के बाद आशीष ने खुद गिरफ्तारी देने की बात कही थी। मगर, इससे पहले ही पुलिस ने उसे उसके सरकारी क्वार्टर से गिरफ्तार कर लिया था। कोर्ट ने सभी पहलुओं को सुनने के बाद आशीष को जेल भेजा था। अगले दिन उसकी जमानत याचिका खारिज हुई थी। 7 दिन बाद दोबारा याचिका लगाई तो वह मंजूर हो गई। फिलहाल आशीष जेल से बाहर है।

हरियाणा के पानीपत पुलिस के चर्चित हेड कॉन्स्टेबल आशीष कुमार की गिरफ्तारी प्रकरण में साध्वी देवा ठाकुर की एंट्री हुई है। उन्होंने आशीष के काम करने के तरीके की और उनका साथ दे रहे 20-30 लोगों की, यू-ट्यूबरों की आलोचना की है।

उन्होंने कहा कि हर मुद्दे में हर कोई दिखावा कर रहा है। आशीष वाहवाही लूटने के लिए वीडियो बनाता था। उसके बाद यू-ट्यूबर इसे खबर का रुपए देते थे। कुछ भी बात होने पर ये 20-30 लोग इसे मुद्दा बनाने के लिए आगे जाते हैं। उन्होंने कहा कि अगर ये लोग इस मामले में न आते, तो शायद आशीष को जमानत मिल सकती थी।

वर्दी पहन कर वर्दी वालों अफसरों की ही कर रहा था बेइज्जती
साध्वी देवा ठाकुर ने कहा कि पानीपत के SP ईमानदार हैं। उन्होंने बड़े-बड़े बदमाशों के घुटने टिकवा दिए। दूसरी बात ये है कि आशीष को अगर समाज सेवा के काम करने हैं, उसे देश सेवा करनी है तो मुझे नहीं लगता कि उसे वर्दी का इस्तेमाल करना चाहिए।

वर्दी की एक गरिमा, एक प्रोटोकॉल और एक सिस्टम है। यूनिफॉर्म पहन कर वर्दी वाले अफसरों की ही बेइज्जती करने का प्रयास कर किया।अपने आप को दिखाने के लिए हर चीज की वीडियो बनाई।

साध्वी बोली- आशीष की पत्नी पर 5 लाख का आरोप
साध्वी देवी ठाकुर ने कहा कि उसकी खुद की पत्नी पर 5 लाख के लेन-देन का आरोप है। यानी वह गलत नहीं है, बाकी पूरा प्रशासन गलत है। इसका मतलब तो एक खुद, एक नवीन जयहिंद, 4-5 यू-ट्यूबर और 15-20 वे लोग जो साथ आंदोलन कर रहे हैं, क्या वे ही रह गए हैं आंदोलन करने के लिए।

बाकी क्या पूरे हरियाणा का नाश हो गया है। ये 20-30-50 ही लोग हैं, जिन्हें धरना-प्रदर्शन करने का मौका चाहिए। इन्हें मंच व स्थान चाहिए। इनको धरने पर बैठने के लिए रोटी चाहिए। जहां भी विवाद होता है, वहां ये पहुंच जाते हैं। शायद आशीष को जमानत मिल सकती थी, अगर ये लोग न पहुंचते।

ये है आशीष कुमार का विवाद
गत दिनों आशीष ने शहर में TDI पुल के पास कुछ पुलिसकर्मियों और निजी वाहन चालकों की वीडियो बनाई थी। जिसमें आशीष ने रिश्वतखोरी का आरोप लगाया था। इसी बात पर वहां तैनात ASI और आशीष में बीच सड़क पर ही हाथापाई हो गई थी। जिसकी वीडियो भी आशीष ने बनाकर वायरल की थी।

इस मामले में आशीष पर कई धाराओं में सेक्टर 13-17 थाना में केस दर्ज हुआ था। साथ ही उन निजी वाहन चालकों के कोर्ट में CRPC 164 के बयान दर्ज करवाए गए थे, जिनसे रुपए लेने की आशीष ने बात कही थी।

लेन-देन की बात को नकारा था
इन बयानों में तीनों ड्राइवरों ने रुपए के लेन-देन की बात को इनकार कर दिया था। केस दर्ज होने का पता लगने के बाद आशीष ने खुद गिरफ्तारी देने की बात कही थी। मगर, इससे पहले ही पुलिस ने उसे उसके सरकारी क्वार्टर से गिरफ्तार कर लिया था। कोर्ट ने सभी पहलुओं को सुनने के बाद आशीष को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।