इंडिया गठबंधन के पक्ष में उतरा पंथक अकाली दल, प्रत्याशियों का समर्थन करने का किया एलान

Parmod Kumar

0
364

करनाल को छोड़कर प्रदेश की बाकी सभी सीटों पर इंडिया गठबंधन प्रत्याशियों का समर्थन करने का एलान किया है। पंथक काली दाल के प्रमुख एवं वरिष्ठ सिख नेता जगदीश सिंह झींडा ने कहा कि भाजपा का करेंगे खुलकर विरोध क्योंकि भाजपा किसान अनाज मंडी व आढ़तियों को खत्म करने पर लगी है ऐसे में भाजपा का समर्थन नहीं कर सकते।

पंथक अकाली दल ने सरस्वती से फैसला लिया है कि प्रदेश की करनाल लोकसभा सीट को छोड़कर बाकी 9 सीटों पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों का समर्थन करेंगे। उन्हें जिताने का भी भरपूर प्रयास होगा और उनके जरिए लोकसभा में किसानों के साथ-साथ झेलम में बंद सिखों के रिहाई का मुद्दा भी उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि करनाल लोकसभा सीट पर फिलहाल सिख नेता भी मैदान में उतरे हुए हैं और फिलहाल इस सीट पर फैसला नहीं लिया गया। लेकिन वह खुद इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे।