हरियाणा के सिरसा जिले में काफी ऐसी नहरें हैं जहां हर साल गर्मी में हादसे होते हैं, नहर में नहाते समय युवक डूब जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है, लेकिन इसके बावजूद यहां इन नहरों पर इन दिनों युवाओं की संख्या बढ़ जाती है, बताया जाता है कि इन नहरों कि गहराई भी करीब आठ फ़ीट से अधिक है, पारा चालीस डिग्री पार पहुंच गया है ऐसे में यहां इन नहरों में नहाने वाले युवकों कि संख्या हर रोज बढ़ रही है, फतेहाबाद ब्रांच के नहराना हेड से निकलने वाली नोहर फीडर और बरुवाली डिस्ट्रीब्यूटरी में डूबने से कई मौतें हो चुकी हैं, यही दो नहरें हैं जो इस इलाके कि जीवनदायिनी कही जाती है क्योंकि इनके पानी से यहां सिंचाई ही नहीं होती इनका पानी भी यहां के लोग पीते भी हैं, दोनों नहरें राजस्थान बॉर्डर तक जाती है, देखिये सड़कनामा कि टीम ने इस नहर से युवाओं के नहाते हुए ये रिपोर्ट तैयार की है, प्रमोद कुमार के साथ कमरे के पीछे हैं चरण सिंह.
पारा 40 डिग्री पार: इन नहरों में हर साल होते हैं हादसे फिर भी यहां नहाना नहीं छोड़ते हम!
Parmod Kumar




































