पैरा पावर लिफ्टिंग के नेशनल खिलाड़ी एवं जिम ट्रेनर रोहित धनखड़ की हत्या के मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से परिजन व धनखड़ खाप में रोष है। शुक्रवार को परिजन व खाप पंचायत प्रतिनिधियों ने आईजी सिमरदीप सिंह से मिलने था लेकिन पता चला कि आईजी कार्यालय में नहीं हैं। रोहित के चाचा कप्तान सिंह ने बताया कि वे अब भिवानी एसपी सुमित कुमार से मिलने जाएंगे।
विवाद के चलते शादी समारोह से वापस लौटते समय जतिन व रोहित पर कार सवार युवकों ने हमला कर दिया। जतिन भाग निकला लेकिन रोहित को पीट-पीट आरोपियों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसने दो दिन बाद पीजीआई में दम तोड़ दिया था। भिवानी के सदर थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। परिजनों का कहना है कि मामले में अभी तक मुख्य व नामजद आरोपियों को नहीं पकड़ा गया है।















































