शादी से पहले मां-बाप की मंजूरी हो जरूरी,बीजेपी विधायक की सरकार से मांग हरियाणा के लड़के-लड़कियां भाग रहे!

parmodkumar

0
81

हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में मंगलवार सफीदों से बीजेपी विधायक राम कुमार गौतम ने सरकार से एक अनोखी मांग की। उन्होंने कहा कि हरियाणा में विवाह से संबंधित नया कानून बनाया जाए। इस कानून के तहत शादी करने से पहले माता-पिता की अनुमति लेना अनिवार्य हो। विधायक गौतम ने यह मुद्दा जीरो ऑवर के दौरान सदन में रखा। उन्होंने कहा कि मौजूदा सामाजिक परिस्थितियों में यह कदम बेहद जरूरी है। उनके अनुसार, आजकल कई युवक-युवतियां परिवार की सहमति के बिना विवाह कर लेते हैं। उन्होंने कहा कि जइससे माता-पिता मानसिक रूप से टूट जाते हैं। कई बार वो आत्महत्या जैसे कठोर कदम उठाने पर मजबूर हो जाते हैं।

बीजेपी विधायक ने दी ये दलील
गौतम ने दलील दी कि हाल के वर्षों में बिना अनुमति की शादियों के बाद अपराधों में बढ़ोतरी हुई है। अक्सर प्रेम विवाह के मामलों में अपहरण, हत्या और आत्महत्या जैसी घटनाएं देखने को मिलती हैं। उनका मानना है कि यदि विवाह से पूर्व अभिभावकों की सहमति को कानूनी रूप से आवश्यक कर दिया जाए, तो इन घटनाओं में कमी आ सकती है और परिवारिक व सामाजिक संतुलन भी कायम रहेगा। उन्होंने कहा कि आजकल लड़के-लड़कियां घर से भागकर शादी कर लेते हैं, जिससे परिवार की इज्जत और भावनाओं को ठेस पहुंचती है। कई बार माता-पिता अपमान और तनाव के कारण गलत कदम उठा लेते हैं। इसलिए सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।

एक और मुद्दा उठाया
शादी से जुड़े कानून के अलावा विधायक गौतम ने किसानों की समस्याओं से जुड़ा मुद्दा भी सदन में उठाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई इलाकों में जमीन के कलेक्टर रेट्स और बाजार भाव में भारी अंतर है। इस अंतर के कारण भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है और किसानों को सही दाम नहीं मिल पाता। गौतम ने मांग की कि सरकार इस अंतर को कम करे, जिससे पारदर्शिता बढ़े और किसानों के हित सुरक्षित हों। गौतम को बोलने के लिए तय समय समाप्त होने पर स्पीकर हरविंदर कल्याण ने उन्हें बैठने के लिए कहा। जब विधायक ने आगे बोलने की कोशिश की, तो स्पीकर ने स्पष्ट किया कि अतिरिक्त विषयों पर चर्चा के लिए उन्हें नोटिस देना होगा।