BJP नेता के साथ पार्किंग का हुआ विवाद पुलिस इंस्पेक्टर सस्पेंड, DSP बोले- सस्पेंड का नहीं आया पत्र

parmod kumar

0
45

23 जून को सनसिटी स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी बिप्लब देब, केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल व दूसरे नवनिर्वाचित सांसदों का अभिनंदन समारोह था। इसके लिए पुलिस की तरफ से सनसिटी, लाढ़ोत मोड़ व सुपवा के सामने नाके लगाए थे, साथ ही कार्यालय के बिल्कुल पास वीवीआईपी, उसके बाद वीआईपी और फिर सामान्य वाहनों के लिए पार्किंग बनाई गई थी।

सूत्रों का कहना है कि भाजपा के एक नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ आ रहे थे। लाढ़ोत मोड़ से निकलने के बाद गाड़ियों को रोका गया। आरोप है कि नेता के साथ पुलिस अधिकारियों की बहस हो गई। आरोप अभद्रता का है। मामला मुख्यमंत्री नायब सैनी तक पहुंचा। एसपी ने तत्काल नाके हटवा दिए। तभी से मामले की जांच चल रही थी। जांच के दौरान वीरवार को एक इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया गया है। हालांकि नाम एक डीएसपी का भी आ रहा था।

पुलिस इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने का पत्र उनके पास नहीं आया है। आधिकारिक तौर पर शुक्रवार को ही बता सकूंगा। मामले की जांच जरूर चल रही है।