Parliament Session 2024-लोकसभा में तटीय नौवहन विधेयक पेश, विपक्ष के हंगामे से संसद की कार्यवाही स्थगित

parmodkumar

0
7

लाइव अपडेट-

लोकसभा में तटीय नौवहन विधेयक पेश किया गया

तटीय व्यापार को बढ़ावा देने और राष्ट्रीय सुरक्षा तथा वाणिज्यिक जरूरतों के लिए भारतीय नागरिकों के स्वामित्व वाले तथा उनके द्वारा संचालित जहाजों की भागीदारी को बढ़ाने के लिए एक विधेयक सोमवार को लोकसभा में पेश किया गया। संभल हिंसा तथा अदाणी मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने यह विधेयक पेश किया। कार्यवाही की अध्यक्षता कर रहीं संध्या रे ने कांग्रेस सदस्यों मनीष तिवारी तथा गौरव गोगोई से बोलने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि सदन में व्यवस्था ठीक नहीं है। यह विधेयक संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले पांच नए उपायों में से एक है।

संसद का एक या दो सत्र दक्षिणी शहरों में कराने पर हो विचार

तिरुपति से वाईएसआरसीपी सांसद मदिला गुरुमूर्ति ने संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू को पत्र लिखकर संसद के सत्र दक्षिण भारत के शहरों में भी कराने की मांग की है। मीडिया से बात करते हुए पत्र लिखने वाले सांसद ने कहा कि ‘दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति खराब है और अब वायु गुणवत्ता 500 पीपीएम तक पहुंच गई है। गर्मियों के मौसम में यहां बहुत गर्मी होती है। यही वजह है कि मुझे लगता है कि संसद के एक या दो सत्र देश के दक्षिणी हिस्से के शहरों जैसे हैदराबाद, बंगलूरू, चेन्नई या केरल में भी होने चाहिए, इससे हमें खुशी होगी। मैंने इस संदर्भ में संसदीय मामलों के मंत्री को पत्र लिखा है।’

विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर करीब 12.08 बजे दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।

अदाणी समूह के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कराए जाने की मांग को लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण सोमवार को राज्यसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।

विपक्ष संसद चलाने के लिए तैयार, पर…: कांग्रेस
कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि विपक्षी दल संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही चलने देने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि संविधान पर चर्चा हो, जैसा कि सरकार ने खुद वादा किया था। विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलवमेंटल इन्क्लूसिल अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों की बैठक के बाद कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सरकार ने संविधान पर चर्चा कराने का वादा किया था और अब उसे यह करना चाहिए।

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के संसद भवन स्थित कक्ष में विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद में आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की। इस बैठक में खरगे के अलावा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, द्रमुक नेता टी आर बालू, आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा, राष्ट्रीय जनता दल के संजय यादव और कुछ अन्य दलों के नेता शामिल हुए।

विपक्ष के हंगामे पर भाजपा सांसद का तंज

विपक्ष के हंगामे पर भाजपा सांसद अरुण गोविल ने कहा कि ‘विपक्ष क्या उदाहरण पेश करना चाहता है? विरोध प्रदर्शन का एक सभ्य तरीका होना चाहिए, ये बेहद निंदनीय है।’

द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम चार बजे ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखेंगे। प्रधानमंत्री इस फिल्म को संसद भवन के जीएमसी बालयोगी ऑडिटोरियम में देखेंगे। इस दौरान कैबिनेट के कई मंत्री और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी साथ रहेंगे।

राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

राज्यसभा की कार्यवाही भी 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है। विपक्ष मणिपुर हिंसा, अदाणी मामले, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों और अजमेर शरीफ दरगाह विवाद के साथ ही मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग कर रहा था।

लोकसभा 12 बजे तक स्थगित

आज भी लोकसभा की कार्यवाही नहीं चल पाई और विपक्ष के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है। राज्यसभा में कार्यवाही चल रही है।

संसद की कार्यवाही शुरू

संसद की कार्यवाही शुरू हो गई है, लेकिन दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा बदस्तूर जारी है। विपक्षी सांसद सदन के भीतर नारेबाजी कर रहे हैं और अदाणी मामले, संभल हिंसा और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग पर अड़े हैं।