हरियाणा के सिरसा जिले के डबवाली हलके में इस बार होगा चौकोना मुकाबला, सभी पार्टियां यहां से हैव्वी वेट उम्मीदवार उतारने के मूड में, चौटाला परिवार के पारिवारिक सदस्य हो सकते हैं आमने सामने, दुष्यंत चौटाला को अगर जेजेपी को जिन्दा रखना है तो विधानसभा में पहुंचना सबसे जरुरी, नैना सिंह की सीट पर खुद उम्मीदवार हो सकते हैं दुष्यंत चौटाला, भाजपा यहां से जननायक चौधरी देवीलाल के पोते आदित्य को चुनाव मैदान में उतारने के मूड में नजर आ रही है, कांग्रेस किसी पंजाबी चेहरे को दे सकती है मौका, डॉ केवी सिंह भी दौड़ में शामिल, मोदी की लहर में डबवाली हलके से सबसे काम मार्जिन वोट से जीती है भाजपा, इनेलो इस बार यहां पारिवारिक सदस्य के तौर पर चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की धर्मपत्नी स्नेहलता चौटाला को चुनावी मैदान में उतार सकती है, ऐसी सिथति में न तो जेजेपी और ना ही कांग्रेस उनका खुलकर विरोध कर पायेगी, डबवाली की सीट बचाना चौटाला परिवार के लिए वर्चस्व का सवाल, देखिये विधायक कार्यक्रम में हमारी आज की ये रिपोर्ट चौधरी देवीलाल परिवार के गृह क्षेत्र डबवाली से प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त।