हरियाणा के फतेहाबाद जिले के रतिया हलके में भाजपा की टिकट लेने की दौड़ में आधा दर्जन से अधिक नेता है शामिल, 2014 में इस आरक्षित सीट से चुनाव लड़ चुकी सुनीता दुग्गल अब सिरसा की सांसद बन गयी है ऐसे में अब बड़ा सवाल ये है की भाजपा अब यहां विधानसभा चुनाव में किसे मैदान में उतारेगी? भाजपा के जिला महामंत्री बलदेव गरोहा मजबूत उम्मीदवार, इसके अलावा भी कई चेहरे और भी हैं, 2 लाख से अधिक मतदाताओं वाले इस हलके में हाल ही में लोकसभा चुनावों में भाजपा ने करीब 40 हजार वोट से जीत दर्ज की है जबकि पिछले विधानसभा के नतीजों पर नजर डाली जाये तो यहां से सुनीता दुग्गल 453 वोटों से चुनाव हार गयी थी, अब यहां के इनेलो विधायक प्रोफेसर रविंदर बलियाला की भी भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं चल रही हैं हालाकिं इन चर्चाओं में कितना दम है इसका पता आगामी एक सप्ताह में चल सकता है, शिरोमणि अकाली दल भी यहां से चुनावी जमीन तलाश रही है, यहां के सिख चेहरों पर फॉक्स किया जा रहा है, कांग्रेस से यहां पूर्व में विधायक रह चुके जरनैल सिंह मजबूत उम्मीदवार हो सकते हैं बाकि मंगतराम लालवास को भी टिकट मिलने की चर्चाएं हैं, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त।
प्रमोद की डायरी: रतिया में सुनीता दुग्गल की जगह इस पंजाबी नेता पर दांव लगा सकती है भाजपा!
Parmod Kumar