प्रत्याशी बनने के बाद डॉ अशोक तंवर का ये एक्सक्लूसिव इंटरव्यू देखिये, किये कई बड़े खुलासे!

Parmod Kumar

0
763
हरियाणा के सिरसा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हैं डॉ अशोक तंवर, जानिए सांसद रहते डॉ अशोक तंवर ने किये हैं सिरसा के लिए हजारों करोड़ के विकास कार्य, कई बड़े प्रोजेक्ट पर भाजपा ने लगाया ग्रहण, ड्रीम प्रोजेक्ट फतेहाबाद-अग्रोहा रेल लाइन को मैंने मंजूरी और बजट दिलाया लेकिन भाजपा ने उसी प्रोजेक्ट को रदद कर दिया, सिरसा से फतेहबाद-अग्रोहा से हिसार तक रेल लाइन लाना और सिरसा तक शताब्दी चलवाना मेरी प्राथमिक्ता रहेगी, मैंने सिरसा के ग्रामीण विकास और युवाओं को खेलों की सुविधाएं देने के लिए हर गांव में जिम लगवाया, कंप्यूटर सेंटर और दरियापुर में फ़ुटबाल अकेडमी तक स्थापित करवाई, डॉ अशोक तंवर ने इनेलो और जजपा पर भी दिया ये बयान, भाजपा पर पुरे प्रदेश को कई बार जलाने का आरोप लगाया, देखिये ये इंटरव्यू प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट पंकज कुमार।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here