यात्रियों को मिलेगी ठंडे पानी की सुविधा: रेलवे मंडल को भेजी नए मास्टर वाटर कूलरों की डिमांड

Parmod Kumar

0
150

रेलवे स्टेशन से यात्रियों को ठंडा पानी नसीब नहीं होने का मामला बीकानेर रेल मंडल के संज्ञान में आया है। जिसके बाद अधिकारी हरकत में आए। सोमवार को सिरसा रेलवे स्टेशन के वाटर- कूलरों की रिपेयरिंग व जांच करवाई गई। जबकि मास्टर वाटर कूलर कंडम होने की स्थिति में बीकानेर रेलवे मंडल को नए मास्टर वाटर कूलर की डिमांड भेजी है। क्योंकि सिरसा रेलवे स्टेशन स्थित मास्टर वाटर कूलर काफी समय से खस्ता हैं। जिसमें यात्रियों को शीतल आरओ वाटर मिलता था। जबकि खुले आसमान तले लगाए वाटर- कूलरों की टंकियों का पानी दोपहर में बेहद गर्म होता है। यही कारण है कि यात्रियों को ठंडा पानी नसीब नहीं हो पाता। रेलवे स्टेशन इलेक्ट्रिक ऑफिसर संजय कुमार ने बताया कि स्टेशन का मास्टर वाटर कूलर कंडम हो गया था। लेकिन अन्य वाटर- कूलर सुचारू हैं। मंडल अधिकारियों को दो मास्टर वाटर कूलरों की डिमांड भेजी है। वहीं डिंग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को ठंडा पानी मिला।