पत्नी से परेशान युवक ने उठाया ऐसा कदम कि पुलिस के पसीने छूट गए, तुरंत भेजा घर!

Parmod Kumar

0
493

हरियाणा के सिरसा में पत्नी और ससुराल वालों से पीड़ित पति ने न्याय के लिए पुलिस चौकी से एसपी ऑफिस की ओर अनोखी यात्रा निकाली। दंडवत होकर खैरपुर कॉलोनी निवासी राकेश कुमार 800 मीटर ही आगे बढ़ पाया था, तभी पुलिस वालों तक सूचना पहुंच गई। यहीं से पुलिस ने उसे आश्वासन देकर घर भेज दिया। पीड़ित ने हिसार रेंज के आईजी, मुख्यमंत्री, गृह मंत्री व राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को शिकायत भेजी है। पीड़ित राकेश ने कहा, ‘पुलिस व ससुरालपक्ष के लोग साढ़े 11 वर्ष के सुखद विवाहित जीवन को बर्बाद करना चाहते हैं। मेरी साली की जान पहचान विनोद नाम के युवक से है। विनोद मेरी पत्नी को परेशान करता था। कपिल नामक व्यक्ति भी पत्नी को ब्लैकमेल कर रहा था। जब मुझे पता चला तो मैंने कार्रवाई करने की बात कही। इसके बाद ससुरालजनों ने पत्नी से मुझ पर ही दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवा दिया।अब पत्नी और बच्चे ससुराल में रह रहे हैं। ससुरालपक्ष की शिकायत पर खैरपुर चौकी की पुलिस ने हिरासत में लेकर मुझे पीटा। तबीयत खराब होने पर भी मेरा इलाज नहीं करवाया। न्याय के लिए मैं दंडवत यात्रा कर रहा था। ’ खैरपुर के चौकी इंचार्ज राजेश कुमार ने कहा कि पुलिस पर प्रताड़ित करने के आरोप बेबुनियाद हैं।