गलत रजिस्ट्री पर पटवारी किये चार्जशीट, हरियाणा में हल्ला, नारेबाजी कर ज्ञापन सौंपे!

0
546

हरियाणा सरकार ने हाल ही में गलत रजिस्ट्री करने पर करीब एक सो पटवारियों को चार्जशीट करने के आदेश जारी किये हैं, इसके विरोध में पटवारी और कानूनगो असोसिएशन ने जिला स्तर पर धरना देकर जोरदार प्रदर्शन किया, इसके बाद ज्ञापन भी सौंपे गए हैं, पटवारी यूनियन का कहना है इसमें पटवारी का कोई रोल नहीं है, ये रजिस्ट्रियां क्लर्क और तहसीलदार सहित बड़े अधिकारीयों ने की है, ऐसे में पटवारियों पर इसका दोष मढ़ना गलत है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह

 

https://www.youtube.com/watch?v=n31sflT7kdo&t=8s&ab_channel=TheSadaknama