पवन बेनीवाल बोले: 7 साल सरकार में था, सिर्फ घोषणा होती है, काम नहीं हुआ!

Parmod Kumar

0
412
हरियाणा के ऐलनाबाद उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पवन बेनीवाल ने आज नाथूसरी चौपटा क्षेत्र के एक दर्जन गावों में जनसभा पर मांगे वोट, बोले ये चुनाव जबरदस्ती थोपा हुआ है, पहले इस्तीफा दिया की काले कानून जब तक ख़त्म नहीं होंगे चुनाव नहीं लडूंगा लेकिन पंचायत करके खुद का नाम आगे किया, इनकी पंचायत, खुद सरपंच, सरकार पर भी लगाए आरोप, मैं सात साल सरकार में था सिर्फ घोषणा होती है, काम नहीं हुआ, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह