‘इंडियन आइडल 12’ को अपना फाइनली विनर मिल गया है। इस सीजन की जीत का सेहरा पवनदीप राजन के सिर पर बंधा है। वहीं, दूसरे नंबर पर अरुणिता कांजीलाल रही हैं। ‘इंडियन आइडल 12’ का फिनाले रविवार को दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे चला। इस सीजन का विनर मिलने से पहले कई शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिली।
पवनदीप राजन को ‘इंडियन आइडल 12’ की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये का चेक और एक कार इनाम के तौर पर मिली है। पवनदीप राजन के पहले और अरुणिता कांजीलाल के दूसरे नंबर के अलावा सायली कांबले, मोहम्मद दानिश, निहाल तारो और शनमुखप्रिया क्रमशः तीसरे, चौथे, पांचवे और छठे स्थान पर रहे। गौरतलब है कि पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, सायली कांबले, मोहम्मद दानिश, शनमुखप्रिया और निहाल तारो ‘इंडियन आइडल 12’ फिनाले के छह कंटेस्टेंट थे। शो में हिमेश रेशमिया, सोनू कक्कड़ और अनु मलिक जज किया। जबकि फिनाले को आदित्य नारायण के अलावा जय भानुशाली ने होस्ट किया।
सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल का 12वां सीजन खत्म हो चुका है। शो के फिनाले में विनर की घोषणा से पहले जावेद अली, मनोज मुंतशिर, उदित नारायण और कुमार सानू और अल्का याग्निक जैसे कई दिग्गज शामिल हुए।
फैंस को कहा शुक्रिया
बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में पवनदीप ने अपने फैंस को शुक्रिया कहा है. उन्होंने कहा- हाथ जोड़कर नमन है और बहुत बहुत धन्यवाद उन सभी लोगों का. इतना प्यार इतना सम्मान और इतना सपोर्ट देने के लिए और सभी अपना ध्यान रखें कोविड में. बहुत जल्दी ये खत्म हो जाएगा और सभी लोग नॉर्मल दिनचर्या में आ जाएंगे.
दोस्तों और फाइनलिस्ट के लिए भी दिया मैसेज
पवनदीप ने अपने फैंस के बाद दोस्तों और इंडियन आइडल के फाइनलिस्ट को भी शुक्रिया कहा. उन्होंने कहा- मैं उनको मुबारकबाद कहूंगा की वो फर्स्ट रनरअप आए. सारे विनर हैं और ट्ऱॉफी मैं सबको दूंगा एक एक महीने के लिए अपने घर में रखने के लिए. गाड़ी भई सबको दूंगा एक एक महीने के लिए. सब चलाओ क्योंकि सब विनर हैं और हम सब एब साथ में रहने वाले हैं और साथ में काम करने वाले हैं. ये एक शो का फॉर्मेट था जो पूरा हुआ और इसके आगे जो लाइफ है उसमें हम सब साथ हैं.
ट्रॉफी जीतने के बाद ऐसा था पहला रिएक्शन
पवनदीप ने शो जीतने के बाद का अपना पहला रिएक्शन भी शेयर किया. उन्होंने कहा- बहुत अच्छा लग रहा है. हम लोग 6 साथ में और हमारी फैमिली थी पूरी और मैं चाह रहा था कि सभी को मिले. सभी डिसर्विंग हैं और किसी का भी नाम आता मेरे अलावा तो वो डिसर्विंग ही है. लेकिन ये ट्रॉफी मुझे मिली है जिसकी वजह से मेरी जिम्मेदारी है इसे अच्छे से निभाने की और मैं पूरी कोशिश करुंगा.