सिरसा के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बिजली एवं जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला से पैक्स कर्मचारी मिले, उन्होंने कहा कि उनकी दो मुख्य मांगे हैं, इन मांगों पर सीएम से मिल चुके हैं, सीएम ने सहमति भी जताई थी, लेकिन बाद में कोई आदेश पारित नहीं हुआ, उसके बाद मंत्री ने कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि वो सीएम से बातचीत करेंगे, उसके बाद ज्ञापन सौंपा गया, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|
बिजली मंत्री से मिले पैक्स कर्मचारी| ये हुई सहमति| सीएम लेंगे निर्णय| Sirsa| Pacs| Ranjit Choutala|
lalita soni