‘सात समुंदर पार’ गाने का नया वर्जन देख भड़के लोग, कार्तिक आर्यन की फिल्म का गाना वायरल

parmodkumar

0
2

34 साल पहले एक फिल्म रिलीज हुई थी ‘विश्वात्मा’। इसमें सनी देओल और दिव्या भारती सहित कई सितारे नजर आए थे। फिल्म का गाना ‘सात समुंदर पार’ खूब हिट हुआ था। आज भी लोगों की जुबां पर है। पर अब इस गाने को रीमेक किया गया है। कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ फिल्म के लिए। पर लोगों को ये नया वर्जन खास पसंद नहीं आ रहा है। ऊपर से लोग कह रहे हैं कि अच्छे खासे आइकॉनिक गाने को बर्बाद कर दिया।

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ जल्द ही थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है। मेकर्स ने नए गाने को रिलीज किया, जो 1991 के हिट गाने ‘सात समुंदर पार’ का नया वर्जन है। जैसे ही गाना रिलीज हुआ, लोग रिएक्शन देने लगे। इसे निगेटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। कई लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि ‘सात समुंदर पार’ जैसे क्लासिक गाने को क्यों बर्बाद करने की जरूरत थी।

पुराने गाने से एकदम अलग नया वर्जन
‘सात समुंदर पार’ के रीमेक में कार्तिक आर्यन एक नाइट क्लब में डांस कर रहे हैं। अनन्या भी हैं, पर वो उन्हें देख रही हैं। गाने के नए वर्जन के बोल और धुन पुरानी है, लेकिन वाइब एकदम नई है। ये ऑरिजनल गाने के जोशीले डिस्को वाइब से बिल्कुल भी नहीं मिलती है।

एक ने कहा, ‘पूरे गाने का सत्यानाश कर दिया।’ दूसरे ने कहा, ‘बचपन का एक और हिट गाना बर्बाद हो गया।’ एक और यूजर बोले, ‘बहुत बुरा। ऑरिजनल गाने से बिल्कुल उल्टा, जिस पर तो नशे में धुत आदमी भी नाच सकता था।’ एक और ने कहा, ‘क्या इस गाने को सुनते ही किसी को दिवंगत दिव्या भारती की याद आ जाती है…ये ऑरिजनल गाने की बराबरी नहीं कर सकता।’

पुराने गाने से एकदम अलग नया वर्जन
‘सात समुंदर पार’ के रीमेक में कार्तिक आर्यन एक नाइट क्लब में डांस कर रहे हैं। अनन्या भी हैं, पर वो उन्हें देख रही हैं। गाने के नए वर्जन के बोल और धुन पुरानी है, लेकिन वाइब एकदम नई है। ये ऑरिजनल गाने के जोशीले डिस्को वाइब से बिल्कुल भी नहीं मिलती है।

25 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’का निर्देशन समीर विदवान्स ने किया है। ये फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस और नमः पिक्चर्स पेश कर रहा है। प्रोड्यूसर्स करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, शरीन मंत्री केडिया और किशोर अरोड़ा हैं। फिल्म क्रिसमस पर 25 दिसंबकर 2025 को रिलीज हो रही है।