खाद्य पर्दाथ के दाम में हो रही बढ़ोत्तरी से लोग परेशान, ऐसे में जानिए मंडी का क्या है हाल

Parmod Kumar

0
701

बढ़ती महंगाई का बोझ आम आदमी के जेब पर काफी गहरा पड़ता नजर आ रहा है. कहीं लोग पेट्रोल की बढती महंगाई से परेशान हैं, तो कहीं एलपीजी या फिर खाद्य पर्दाथ के दाम में हो रही बढ़ोत्तरी से लोग परेशान हैं.

ऐसे में मंडी का क्या हाल है, इस पर हम रोज एक नजर डालते हैं. वहीँ किसानों के आर्थिक हालात में कोई खासा सुधार अब तक नहीं देखा जा रहा. ऐसा कहते हैं कि जब फसल खेत से कट कर मंडी में पहुँच जाए, तब किसानों को उसका मुनाफा मिलता है. ऐसे में मंडी में का क्या चल रहा है यह जानना काफी दिलचस्प होगा.

कैसा रहा दलहन का दाम

इंदौर के मंडी में चना कांटा 5100-5125 रुपए पर टिका रहा, वहीँ नया विशाल का भाव 4700-4900 रुपए दर्ज किया गया. डंकी चना रुपए 4200-4500, मसूर 6825-6850 रुपए, तुवर महाराष्ट्र सफेद रुपए 6300-6500, कर्नाटक नई 6500-6600 रुपए, निमाड़ी नई तुवर रुपए 5500-6300, मूंग बेस्ट 7200-7400 रुपए, एवरेज 6000-6800 रुपए, उड़द बेस्ट बोल्ड 7200 मीडियम 5500-6000 रुपए, हलकी 2500-4500 रुपये के साथ मंडी में हलचल बनाई रखी.

फसल का नामन्यूनतम मूल्यअधिकतम मूल्य
नया ऊटी लहसुन2000 /-4500 /-
नया लहसुन500 /-3500 /-
प्याज़ सूपर700 /-1000 /-
प्याज़ मीडियम600 /-700 /-
छोटा प्याज़300 /-500 /-
हल्का प्याज150 /-400 /-
सफ़ेद प्याज़300 /-800 /-
नया आलू300 /-1400 /-
पुखराज आलू500 /-1250 /-
ज्योति आलू800 /-1400 /-
LR आलू500 /-1225 /-
ATL आलू400 /-1250 /-
हल्का प्याज150 /-400 /-
सफ़ेद प्याज़300 /-800 /-
नया आलू300 /-1400 /-
पुखराज आलू500 /-1250 /-
ज्योति आलू600 /-1400 /-