हरियाणा के हिसार में 8 वर्षीय बच्ची को अगवा कर एक युवक ने रेप के बाद मौत के घाट उतार दिया था। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सोमवार को नेपाली समाज के लोगों ने नागरिक अस्पताल में जमकर नारेबाजी की। दोषी युवक को फांसी दिलाने की मांग की। पुलिस यहां गिरफ्तार युवक का मेडिकल कराने कराने पहुंची थी। अस्पताल में कड़ी सुरक्षा के बीच महिलाओं और पुरुषों ने जमकर नारेबाजी की और मासूम के लिए न्याय मांगा।

बच्ची के शव का हाेगा पोस्टमॉर्टम
हिसार में रह रहे नेपाली समाज के लोग सोमवार को सुबह 11 बजे नागरिक अस्पताल में पहुंच गए। नेपाली समाज के लोगों ने भारत सरकार और हरियाणा सरकार से न्याय की गुहार लगाई। इस दौरान मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। मृतक बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम भी आज नागरिक अस्पताल में होना है।














































