सिरसा में किसानों ने लगाया जाम, डिप्टी सीएम आवास रोड पर बैठे किसान, पुलिस के छूटे पसीने!

Parmod Kumar

0
808
हरियाणा के सिरसा में पक्का मोर्चा के किसानों ने दोपहर को एकाएक बाबा भूमणशाह जी चौक पर जाम लगा दिया, किसानों ने बरनाला रोड, डबवाली को जाने वाले रोड को जाम करके नारेबाजी की, जैसे ही पुलिस को इसकी सुचना मिली, उनके पसीने छूट गए, दरअसल किसानों को सुचना मिली थी कि जो गेहूं उन्होंने फग्गू की अनाज मंडी में पकड़ा था, जो की उत्तर प्रदेश से लाया गया था, उस गेहूं को खुर्दबुर्द किया जा रहा है, जब किसानों ने इसकी शिकायत प्रशासन को दी तो प्रशासन ने भी कोई कदम नहीं उठाया, उसके बाद किसानों ने जाम लगा दिया, देखिये क्या बोले किसान नेता प्रह्लाद सिंह भारुखेड़ा