हरियाणा वालों हो जाओ तैयार| CET Exam हुआ फाइनल| 2 लाख नौकरियां मिलेगी| ICS| HSSC| HPSC| CetExamDate|

parmodkumar

0
131

हरियाणा में नौकरियों की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है, सरकार ने जनवरी में एग्जाम लेने की तैयारी शुरू कर दी है, इस एग्जाम को हरियाणा के 16 लाख युवा पेपर देंगे, इस बार सरकार ने चार गुना की शर्त हटाकर इसे दस गुना करने पर विचार हो रहा है, नए नियम बनने के बाद जनवरी महीने में इसकी एग्जाम की तारीख आ जाएगी, सीएम नायब सैनी ने कहा है कि प्रदेश में 2 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां दी जाएगी, इसको लेकर जहां पदों को स्वीकृत किया है वही, सरकार ने विभागों, बोर्ड और निगमों में खाली पड़े पदों का ब्योरा भी माँगा है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट अशोक शर्मा|