हरियाणा में आज पेट्रोल-डीजल के दाम सस्ते हुए, जानिए अपने शहर का रेट।

Parmod Kumar

0
1878

सरकारी तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. आज भी कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. पिछले महीने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बाद इस महीने कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. हरियाणा में 18 नवंबर को पेट्रोल का दाम 94.94 रुपये प्रति लीटर ही दर्ज किया गया. डीजल का दाम 83.75 रुपये प्रति लीटर रहा.

वहीं, राजधानी चंडीगढ़ में डीजल 80.90 और पेट्रोल का दाम 94.23 रुपये प्रति लीटर रहा. लगातार बढ़ रही तेल की कीमतों से लोग परेशान थे. वाहन चालकों के अनुसार लगातार कीमतें बढ़ने से उनकी जेब पर गहरा असर पड़ रहा था. हालांकि पिछले कई दिन से दाम नहीं बढ़ रहे हैं.

सरकार ने दिवाली के एक दिन पहले पेट्रोल पर 5 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल पर 10 रुपये घटाने का ऐलान किया था. इसके बाद से लगभग कीमतें कि सरकार के ऐलान के बाद से ही ईंधन के दाम (Fuel price) लगभग स्थिर बने हुए हैं.

बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नए रेट्स लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.