देश में पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price) के दामों में लगातार बढ़ रहे हैं. 22 जून को भी पेट्रोल और डीजल क भाव में इजाफा हुआ है. पेट्रोल की कीमतों (Petrol Price) में 28 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. वहीं, डीजल (Diesel Price) भी 26 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हो गया है. हरियाणा में भी आज पेट्रोल और डीजल महंगा हुआ है. प्रदेश में आज पेट्रोल का रेट 94.75 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. वहीं डीजल का दाम 88.36 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं 21 जून को हरियाणा में पेट्रोल का रेट 94.40 रुपये प्रति लीटर था तो वहीं डीजल का 88.04 पैसे प्रति लीटर था. वहीं आज दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पेट्रोल 95.25 रुपये और डीजल 88.83 रुपये प्रति लीटर है. चंडीगढ़ में भी पेट्रोल और डीजल के दाम हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 22 जून को पेट्रोल का रेट 93.77 रुपये है, जबकि 21 जून को भी चंडीगढ़ में पेट्रोल का दाम 93.50 रुपये प्रति लीटर ही था. इसके अलावा चंडीगढ़ में 21 जून को डीजल का रेट 87.87 रुपये प्रति लीटर है और 21 जून को भी डीजल का रेट 87.62 रुपये ही था।
बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना बदलाव सुबह 6 बजे होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।