होम News Today Petrol-Diesel Price Today: फटाफट चेक करें पेट्रोल-डीजल की कीमतें, Petrol Diesel Prices Today: राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण विभिन्न राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं. आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की लेटेस्ट कीमते जान सकते हैं. आइये जानते हैं फोन से कैसे चेक करें पेट्रोल और डीजल का भाव.
Petrol-Diesel Price Stable in India: भारतीय तेल कंपनियों द्वारा रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के लेटेस्ट रेट अपडेट किए जाते हैं. देश में फिलहाल लंबे समय से तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. लेकिन फिर भी पेट्रोल या डीजल खरीदने से पहले एक बार लेटेस्ट कीमतें जान लेना बेहतर है. आज हम आपको बताते हैं, एक छोटा सा प्रोसेस, जिसके जरिए आप अपने शहर में पेट्रोल और डीजल का ताजा भाव जान सकते हैं.
प्रतिदिन अपडेट होती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें
दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) के आधार पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं. हालांकि, तेल कंपनियों ने लंबे समय से पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई फेरबदल नहीं किया है, जबकि इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड ऑयल एक बार फिर 86 डॉलर प्रति बैरल के पार है.
महानगरों में तेल की कीमतें
देश की राजधानी दिल्ली में आज, 12 फरवरी 2023 को भी पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है. मंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है. इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 92.76 रुपये है जबकि डीजल की डीजल की कीमत 106.03 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है.
NCR में क्या हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें?
सरकारी कंपनियों द्वारा जारी की गई नई कीमतों के मुताबिक, नोएडा में पेट्रोल की कीमत 96.79 रुपये और डीजल 89.96प्रति लीटर है. इसके अलावा गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है और डीजल की कीमत 89.75 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. वहीं, गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमत 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर है.
We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website. If you continue to use this site we will assume that you are happy with it.Ok