हरियाणा के सिरसा जिले के गांव मोचीवाली में पिछले कई दिनों से पेयजल संकट गहराया हुआ है, दरअसल गांव में जलघर बना हुआ है लेकिन पानी के टैंक खाली पड़े हुए हैं, मामला ये है सिरसा मेजर नहर से गांव मोचीवाली और डिंग को एक ही पाइप लाइन से पानी की सप्लाई होती है, जैसे ही नहर में पानी आया तो गांव डिंग के लोगों ने मोचीवाली की पाइप लाइन को देसी जुगाड़ करके बंद कर दिया, ग्रामीणों का आरोप है कि डिंग के लोगों ने ये कहा कि पहले डिंग गांव के जल टैंक पानी से भरेंगे, उधर, मोचीवाली में पानी नहीं मिलने के कारण लोगों को दिक्कत हुई, इसके साथ खास बात ये भी है मोचीवाली के जलघर से गांव कुकड़थाना का बूस्टिंग स्टेशन भी जुड़ा हुआ है, ऐसे में दो गांव के लोगों ने खरीदकर पानी पिया, इस मामले कि शिकायत भी की गयी लेकिन अधिकारीयों ने भी इस मामले को ढिलाई में छोड़ा, इसी को लेकर आज ग्रामीणों का गुस्सा फुट गया, आज सैकड़ों ग्रामीणों और महिलाओं ने डिंग रोड से डिंग मंडी रोड पर जाकर जाम लगा दिया, जब जाम की सुचना पुलिस को मिली तो डिंग थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे, वहीं पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारीयों को भी सूचित किया, जब अधिकारी गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों ने अधिकारीयों को भी खूब खरी खोटी सुनाई, उसके बाद पुलिस के हस्तक्षेप से विभाग के अफसरों ने डिंग के लोगों द्वारा बंद की गयी पाइप लाइन को खुलाया, एक देसी जुगाड़ करके पाइप लाइन को रोका गया था जिससे पुरे गांव को कई दिनों तक पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ा, अब विभाग दोनों गांव के लोगों से बातचीत करके इस मामले को शांत करवाने का प्रयास कर रहा है, देखिये आज इस मामले में सड़कनामा की टीम ने पहुंचकर इस रिपोर्ट को तैयार किया, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह