रेवाड़ी में एक फोटोग्राफर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उसका शव बुधवार को गांव कालूवास स्थित फ्लाईओवर के पास सड़क के किनारे पड़ा मिला। हत्या छाती में गोली मारकर की गई है। बीती देर शाम को उसे किसी ने फोन कर फोटो खींचने के लिए बुलाया था लेकिन आज उसका शव मिलने पर परिवार में मातम छा गया। पुलिस हत्या की गुत्थी को सुलझाने में जुटी है। जानकारी के अनुसार जिला के गांव ढाणी सूंदरोज के 40 वर्षीय मोहनलाल ने फिलहाल शहर के यादव नगर में फोटो स्टूडियो खोला हुआ है और यहीं पर परिवार के साथ रहता है।
परिजनों के अनुसार मोहनलाल के पास मंगलवार की शाम को किसी का फोटो खींचने के लिए फोन आया था। वह फोटोग्राफी के लिए कैमरे व अन्य सामान लेकर फोनकर्ता के पास चला गया था। लेकिन वह रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। बुधवार की सुबह किसी ने रामपुरा थाना पुलिस को सूचना दी कि कालूवास फ्लाईओवर के पास एक शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी जेब में मिले कागजातों से उसकी पहचान कर परिजनों को सूचना दी। मोहन लाल की छाती में 3 गोली लगी हुई थी।
पुलिस ने फिलहाल अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि यह हत्या क्यों और किसने की है। पुलिस फोटोग्राफर की फोन डिटेल को खंगाल रही है। इस मामले में रामपुरा पुलिस के साथ-साथ सीआईए की टीमें भी जांच में जुट गई हैं।