यूजी एडमिशन के लिए काॅलेजाें में साेमवार काे फिजिकल काउंसिलिंग हुई। रिक्त सीटाें की लिस्ट काॅलेजाें में काेर्स वाइज लगाई गई। एडमिशन के लिए जाे विद्यार्थी फिजिकल प्रेजेंट हुआ उनकाे मेरिट के अनुसार सीटें अलाॅट की गईं। पीजी कक्षाओं में दाखिले के लिए सात सितंबर आखिरी तारीख है, इसके बाद 16 सितंबर से लिखित परीक्षाएं हाेंगी। जीजेयू से संबद्ध काॅलेजाें में इस बार लिखित परीक्षा के आधार पर एडमिशन हाेंगे। यूजी एडमिशन के लिए दाे मेरिट लिस्ट लगने के बाद जाे सीटें रिक्त रह गई थी, उनके लिए काॅलेजाें में एक-एक चरण की काउंसिलिंग हाे चुकी थी। इसके बावजूद जाे सीटें खाली थी उनकाे भरने के लिए आज सभी काॅलेजाें में फिजिकल काउंसिलिंग का आयाेजन किया गया। इस काउंसिलिंग में यदि रिजर्व कैटेगिरी की सीटें रिक्त रही और उम्मीदवार नहीं पहुंचे ताे उनकी जगह जनरल कैटेगिरी में सीटें देकर एडमिशन करवाए गए हैं। जिन विद्यार्थियाें ने काउंसलिंग में एडमिशन लिया उनकाे आज शाम तक ही फीस सबमिट करनी थी। जाे सीटें रिक्त रहेंगे उनपर दाखिले ओपन कर दिए गए हैं।
यूजी दाखिले के लिए काॅलेजों में हुई फिजिकल काउंसिलिंग, पीजी एडमिशन के लिए 16 से होंगी लिखित परीक्षा
Parmod Kumar