फतेहपुर में पिकअप पलटी, शराब की बोतलें कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर बिखरने से लोगों में लूटने की मची होड़

parmodkumar

0
5

 फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सोमवार दोपहर शराब लादकर ठेकों में डिलेवरी देने जा रही एक तेज रफ्तार पिकअप कानपुर प्रयागराज हाईवे पर अचानक टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे अंग्रेजी और देसी शराब की कुछ बोतले टूटकर तो कुछ पेटियों से निकल कर सड़क पर बिखर गई। हादसे के बाद गाड़ी में फंसे ड्राइवर को बाहर निकालने के दौरान मौके पर जमा भीड़ में शराब लूटने की होड़ मच गई। शराब की कई पेटियां गायब हो गईं। मामला खागा कोतवाली के संग्रामपुर गांव के पास का है।

जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय के आबकारी गोदाम से दोपहर को एक पिकअप अंग्रेजी और देशी शराब लोड कर खागा तहसील क्षेत्रों में आवंटित शराब के ठेकों में डिलीवरी के लिए निकली थी। बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 3 बजे जैसे ही पिकअप खागा कोतवाली क्षेत्र के एनएच-2 स्थित संग्रामपुर गांव के पास पहुंची, तभी अचानक गाड़ी का अगला टायर फट गया। रफ्तार तेज होने के चलते पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी में लोड शराब के लिए बचाने आए लोगों में लूट मच गई।

घंटों जाम की स्थिति बनी रही

हादसे के बाद ग्रामीण और आस-पास से गुजर रहे लोगों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा कि शराब से भरी पिकअप पलटने से भगदड़ मच गई। इस दौरान शराब की बोतलें सड़क पर फैली देखकर लोगों में लूट की होड़ मची रही। उधर, हादसे की सूचना पर आनन-फानन स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। यह देख शराब पर हाथ साफ करने वाले लोग मौके से भाग निकले। हादसे के बाद हाईवे पर घंटों जाम लगा रहा।