दिल्ली की महिलाओं को साल 2026 के शुरू होते ही सौगात मिलने जा रही है। जनवरी, 2026 से डीटीसी बसों में फ्री सफर के लिए गुलाबी टिकट बंद हो जाएंगी और उनकी जगह पिंक सहेली स्मार्ट कार्ड लॉन्च होने जा रहे हैं। दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की बसों में मुफ्त सफर के लिए महिलाओं को यह स्मार्ट कार्ड बनवाना होगा। दिल्ली की बसों में 2 करोड़ के करीब महिलाएं हर महीने सफर करती हैं।
माना जा रहा है कि 14 जनवरी, 2026 से पिंंक सहेली स्मार्ट कार्ड योजना की शुरुआत हो सकती है। डीटीसी ने स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिए दो प्राइवेट वेंडर्स को फाइनल कर दिया है और पूरी दिल्ली में कार्ड बनवाने के लिए काउंटर लगाए जाएंगे। हालांकि पिंक सहेली स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिए महिलाओं के पास दिल्ली के पते का आधार कार्ड होना जरूरी है। इसके बिना स्मार्ट कार्ड नहीं बनेगा। डीएम ऑफिस, एसडीएम ऑफिस, बस डिपो और कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में स्मार्ट कार्ड के लिए विशेष काउंटर बनाए जाएंगे।
सहेली कार्ड के लिए उम्र की शर्त
डीटीसी अधिकारियों के मुताबिक Pink Saheli Card बनवाने के लिए न्यूनतम उम्र 12 साल होनी चाहिए। 12 साल या इससे ज्यादा उम्र की महिलाएं अगर दिल्ली की नागरिक हैं और उनके पास दिल्ली का आधार कार्ड है तो वह इस कार्ड को बनवाने के लिए पात्र होंगी। एक बार कार्ड बनने के बाद आप जैसे मेट्रो कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, उसी तरह से टैप करके इसका यूज किया जाएगा। बस कंडक्टर के पास इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन (ETM) होगी, जिस पर इस कार्ड को टैप करना होगा। आम आदमी पार्टी सरकार ने 2019 में महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा के लिए गुलाबी टिकट योजना लॉन्च की थी। अब बीजेपी सरकार ने इसे स्मार्ट कार्ड से बदल दिया है।
सिर्फ इन महिलाओं को ही मिलेंगे पिंक सहेली कार्ड
दिल्ली सरकार की ओर से पहले ही साफ किया जा चुका है कि यह योजना सिर्फ दिल्ली में रहने वाली महिलाओं के लिए ही है। एनसीआर में रहने वाली वे महिलाएं जिनके पास दिल्ली का आधार कार्ड नहीं है, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। पिंक सहेली स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिए पहली शर्त ही दिल्ली का आधार कार्ड है। हालांकि इस योजना में आय की कोई लिमिट नहीं है और दिल्ली में रहने वाली कोई भी महिला योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं।
क्या पिंक सहेली कार्ड के लिए देना होगा पैसा
प्रशासन की ओर से अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पिंक सहेली स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिए बैंक या वेंडर को कोई फीस देनी होगी या नहीं। हालांकि यह कार्ड बिल्कुल मुफ्त में ही बनेगा।
क्या गुलाबी टिकट से भी कर सकेंगे यात्रा
इस योजना के 14 जनवरी को लॉन्च होने की बातें हो रही हैं। इसके लॉन्च होने के बाद डीटीसी बसों में इस स्मार्ट कार्ड के बिना यात्रा करना मुश्किल ही होगा। हालांकि स्मार्ट कार्ड बनवाने तक का समय जरूर दिया जा सकता है।














































