मूसेवाला की जीप से मिला पिस्टल; अपने बचाव में सिद्धू ने हमलावरों पर चलाई थी गोलियां

Parmod Kumar

0
429

पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला ने रविवार शाम को दम तोड़ने से पहले हमलावरों से डटकर मुकाबला किया था। हमलावरों ने जैसे ही फायरिंग शुरू की, अपनी थार जीप में ड्राइविंग सीट पर बैठे मूसेवाला ने भी पिस्टल निकालकर बचाव में हमलावरों पर कई फायर किए। पुलिस को मूसेवाला की जीप से एक पिस्टल मिली है। प्राइमरी जांच में इस पिस्टल से कई गोलियां चलने की बात सामने आई है। सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के बाद मानसा पुलिस ने उनकी थार जीप को जब्त करते हुए थाना सिटी-1 में खड़ा कर दिया है। हमलावर जो बोलेरो गाड़ी छोड़कर भागे, वह भी इसी थाने में खड़ी है। प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन के अनुसार, मूसेवाला को घेरने वाले हमलावरों ने सबसे पहले उन पर पीछे से फायर किया। हमलावरों ने मूसेवाला की थार जीप के तीन टायरों में गोलियां मारी ताकि वह जीप भगा न सकें। गोलियां लगने से जीप के टायर फट गए। पुलिस ने हमलावरों द्वारा इस्तेमाल की गई बोलेरो गाड़ी, कार और मूसेवाला की थार जीप को अपने कब्जे में ले लिया है। हमलावरों की बोलेरो गाड़ी से पुलिस को कई फिंगरप्रिंट मिले हैं। मानसा के जहावरके गांव से भी पुलिस को डॉग स्क्वायड की मदद से कई क्लू मिले हैं। सिद्धू का मर्डर जिस बेरहमी से किया गया, उससे एक बात बिल्कुल स्पष्ट है कि हमलावर सिद्धू मूसेवाला को महज डराने नहीं आए थे। उनका मकसद पंजाबी सिंगर की जान लेना ही था। पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक सिद्धू की पिस्टल से तकरीबन 6 फायर हुए हैं। हालांकि पुलिस का कोई भी अधिकारी इस बात की पुष्टि करने को तैयार नहीं है कि सिद्धू की पिस्टल से कितनी गोलियां चलीं? सिद्धू के साथ उनकी जीप में घटना के समय उनके दो जानकार गुरप्रीत सिंह और गुरविंदर सिंह भी थे। इस घटना में वह दोनों भी घायल हो गए। लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में भर्ती गुरप्रीत सिंह के मुताबिक, उन पर इतनी फायरिंग हुई कि लगा मानों कहीं युद्ध छिड़ गया हो। सिद्धू मूसेवाला का शव मंगलवार सुबह मानसा सिविल अस्पताल से मूसा गांव में घर लाया गया। यहां प्रशंसकों के अंतिम दर्शन के लिए सिद्धू का पार्थिव शरीर रखा गया। सिद्धू का संस्कार मूसा गांव में उनके खेतों में किया जाएगा। उनके संस्कार में शामिल होने और परिवार से संवेदना जताने के लिए पंजाब की तमाम सियासी पाटिर्यों के नेता और गायक गांव पहुंच रहे हैं।