”एक पेड़ मां के नाम” मुहिम के तहत आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर किया पौधरोपण

parmod kumar

0
34

 हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज सिरसा के गांव सिकंदरपुर स्थित राधा स्वामी डेरे में पहुंचे और “एक पेड़ मां के नाम” चलाई जा रही मुहिम के तहत आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर पौधरोपण किया। इस कार्यक्रम के तहत गांव सिकंदरपुर स्थित राधा स्वामी डेरे सहित जिले भर के अलग-अलग डेरों में करीब 20 हजार पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया था। इस मौके पर उनके साथ बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला, मंत्री असीम गोयल व पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल सहित तमाम भाजपा नेता मौजूद रहे।

सीएम सैनी ने कहा कि सबसे पहले वह गुरु पूर्णिमा की बधाई देते हैं। यह पवित्र दिवस कहीं ना कहीं हम गुरु के आशीर्वाद से आगे बढ़ने का संदेश देता हैं। उन्होंने कहा कि आज उनका परम सौभाग्य है कि सिरसा के राधा स्वामी डेरों में 20000 पौधा रोपण करने का सौभाग्य उन्हें मिला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो एक बात कही थी कि एक पेड़ मां के नाम इस अभियान को आगे बढ़ते हुए 20000 पौधे आज लगे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह वातावरण और वायु प्रदूषण हो रहा है उसको देखते हुए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह भी कहना है कि जो मां हमें जन्म देती है,