छह शहरों के लाभार्थियों को करेंगे प्लाॅट आवंटित, 7200 लोगों को मिलेगा फायदा

parmod kumar

0
42

प्रदेश सरकार ने फरवरी में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत गरीब परिवारों को 30-30 गज के प्लाॅट देने का निर्णय लिया था। सोमवार को प्रदेश के 14 शहरों के अंदर प्लाॅट का कंप्यूटर से ड्राॅ निकाला गया था। इसमें रोहतक शहर के 3070 लाभार्थियों को प्लाॅट दिए गए हैं, इनको हाउसिंग फॉर ऑल विभाग की तरफ से मैसेज भेजकर सूचना दे दी गई है। लोग सीएचसी सेंटर से पंजीकरण नंबर के साथ ओटीपी भरकर आवंटन पत्र निकाल भी सकते हैं। मुख्यमंत्री खुद एमडीयू के सभागार में लोगों को आवंटन पत्र वितरित करेंगे।

शहर के 1500 लाभार्थियों को नगर निगम ने फोन के माध्यम से बुधवार को प्लाॅट का आवंटन पत्र लेने के लिए बुलाया है। एक अधिकारी ने बताया कि सभागार के बाहर हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। वहां पर लाभार्थी को बताया जाएगा कि कार्यक्रम खत्म होने के बाद उसे किस टेबल से आवंटन पत्र मिलेगा। लाभार्थी के पास परिवार पहचान पत्र की कॉपी होनी चाहिए।

हाउसिंग फॉर ऑल विभाग की तरफ से एक-एक मरला यानि 30-30 गज के प्लॉट आवंटित किए गए हैं। इसके लिए लाभार्थी को एक-एक लाख रुपये जमा करवाने होंगे। इसमें से 10 हजार रुपये पहले ही जमा करवाए जा चुके हैं। 10 हजार रुपये आवंटन पत्र मिलने के एक माह के अंदर जमा कराने होंगे। बाकी 80 हजार रुपये छह महीने के अंदर किस्तों में जमा करवाए जा सकेंगे।