पीएम आवास योजना: 18,500 लाभार्थियों के खाते में 23 दिसंबर को आएंगे 100 करोड़

parmodkumar

0
6

पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत पक्की छत के लिए आवेदन करने वालों के लिए खुशखबरी है। राजस्थान में पीएम आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के लाभार्थियों के खाते में पैसा आने की तारीख की जानकारी मिल गई है। अगर आपने भी पीएमएवाई-जी के तहत फॉर्म भरा है तो आपके खाते में पैसा आने वाला है। अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक 23 दिसंबर को पीएम आवास के लाभार्थियों को खुशियों की सौगात मिलने वाली है।

राजस्थान में नागौर के मेड़ता में होने वाले किसान सम्मेलन से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 18,500 लाभार्थियों के खाते 100 करोड़ रुपये की राशि DBT के माध्यम से भेजने वाले हैं। सीएम के कार्यक्रम के अनुसार मेड़ता में मंगलवार 23 दिसंबर को दोपहर 1 बजे कार्यक्रम शुरू होगा। इस दौरान सीएम रिमोट का बटन दबाकर पीएम आवास योजना की किस्त का पैसा लाभार्थियों के खाते में भेजेंगे।

राजस्थान में 24.33 लाख आवासों को मंजूरी
राजस्थान में पीएम आवास योजना-ग्रामीण के तहत 24,97,121 का लक्ष्य रखा गया है। इनमें से 24,35,942 लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। 24,33,490 पीएम आवास को मंजूरी भी मिल चुकी है, जिनमें से 11 दिसंबर तक 18,07,863 आवास बन भी चुके हैं।

क्या आपके खाते में आएगा पैसा, लिस्ट में ऐसे चेक करें नाम
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 23 दिसंबर को 18,500 लाभार्थियों के खाते में पैसा भेजेंगे। इन लाभार्थियों में आपका नाम है या नहीं, इसके लिए लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।
पीएम आवास योजना ग्रामीण की लिस्ट में नाम चेक करने के लिए ऑफिशियल पोर्टल pmayg.dord.gov.in पर जाएं
यहां आपको Stakeholders टैब में IAY/PMAYG Beneficiary पर क्लिक करना है
अब पीएम आवास का फॉर्म भरने के वक्त मिले रजिस्ट्रेशन नंबर को डालें, साथ में कैप्चा कोड भी भरें
अब इसे सबमिट कर दें, आपका फॉर्म अभी किस चरण में है इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी

18,500 लाभार्थियों में किन्हें मिलेगी प्राथमिकता
पीएम आवास योजना ग्रामीण के लिए मापदंड बनाए गए हैं। इन्हीं के आधार पर प्राथमिकता सूची तैयार होगी। इस सूची में अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और महिलाओं को प्राथमिकता मिल सकती है। तय निर्देशों के मुताबिक 60% आवास SC/ST को ही दिए जाएंगे। अगर 23 दिसंबर को आपके खाते में पैसा नहीं आता है तो परेशान न हों। हो सकता है कि आपका नाम वेटिंग लिस्ट में हो। अगली किस्त जारी करने के वक्त आपको खुशखबरी मिल सकती है।