प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त जारी कर चुके हैं. पीएम मोदी ने पिछले साल 17 अक्टूबर को 12वीं किस्त जारी की थी.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी है. कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार जल्द ही पीएम किसान की 13वीं किस्त जारी कर सकती है. हालांकि, सरकार की ओर से तारीखों को लेकर अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन कहा जा रहा है कि इस महीने के अंत कर केंद्र 13वीं किस्त जारी कर देगा.
24 फरवरी को केंद्र सरकार पीएम किसान की 13वीं किस्त जारी कर सकती है. यानी इस दिन किसानों के खाते में 2000 रुपए पहुंच जाएंगे. दरअसल, 24 फरवरी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 4 साल पूरे हो जाएंगे. यही वजह है कि 24 फरवरी को मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 13वीं किस्त जारी करने की बात कही जा रही है.


















































