पीएम किसान सम्मान निधि योजना 21वीं किस्त: एक हफ्ते में पूरे कर लें ये काम, नहीं तो खाते में नहीं आएंगे 2000

parmodkumar

0
3

दिवाली बीती..बिहार चुनाव में भी पहले चरण का मतदान हो गया है। नवंबर का एक हफ्ता बीत चुका है, लेकिन पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त का कोई अता-पता नहीं है। इस बीच एक राज्य के कृषि विभाग ने अहम अपडेट दिया है, जिसे जानकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 2000 रुपये ज्यादा दूर नहीं हैं। तमिलनाडु कृषि विभाग ने पीएम किसान के लाभार्थियों से एक हफ्ते के भीतर कुछ जरूरी काम करने को कहे हैं।

इसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि बिहार चुनावों के परिणाम यानी 14 नवंबर के बाद किसी भी दिन पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त को जारी करने की तारीख का ऐलान किया जा सकता है। इस योजना से देशभर में करीब 10 करोड़ किसान जुड़े हैं। हालांकि अभी तक सिर्फ पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के किसानों के खाते में ही 21वीं किस्त के रूप में 2000 रुपये आए हैं।

क्या है सरकार का फरमान

तमिलनाडु में त्रिची और डेल्टा जिला विभाग और कृषि व किसान कल्याण विभाग ने पीएम किसान के लाभार्थियों से कहा है कि अगर खाते में अगली किस्त का पैसा चाहिए तो एक हफ्ते के भीतर अपनी जानकारी को अपडेट कर दें। अगर ऐसा नहीं होगा तो खाते में अगली किस्त के 2000 रुपये नहीं आएंगे। अधिकारियों के मुताबिक 25 से 30 फीसदी किसानों ने अभी तक इस प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है। विभाग के मुताबिक त्रिची में 1,20,029, तंजावुर में 66,193, तिरुवरूर में 39,898, नागापट्टनम में 26,470 और माइलादुथुराई में 32,500 लाभार्थी किसान हैं।

अब विभाग ने कहा है कि इन्हें पोर्टल पर अपने दस्तावेज जैसे खेत के कागज, फसल की जानकारी से संबंधित कागज जमा करने हैं। पीएम किसान योजना के लिए खेत के मालिकाना हक के कागजात जरूरी हैं। अगर आपने पीएम किसान योजना में ये कागज जमा नहीं कराए हैं तो दिक्कत हो सकती है।

बिना फार्मर आईडी के भी नहीं मिलेगा लाभ

ऐसा भी देखने में आ रहा है कि बहुत से किसानों ने अभी तक फार्मर आईडी यानी किसान पहचान पत्र नहीं बनवाया है। 21वीं किस्त के आने में बहुत ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में इस काम को जितना जल्दी हो सकता है, उतना जल्दी निपटा लें। सरकार की ओर से दो टूक कहा गया है कि जिन किसानों के पास किसान पहचान पत्र नहीं होगा, उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। ‘फार्मर आईडी कैसे बनाएं’ पर क्लिक कर आप पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

e-KYC नहीं कराया तो अभी कर लें

इसके अलावा जिन किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है, उन्हें जल्द से जल्द पोर्टल पर जाकर इस काम को निपटा लेना चाहिए। हालांकि ईकेवाईसी के नाम पर बिचौलियों को पैसा देने की जरूरत नहीं है। आप खुद ही ऑनलाइन इस काम को कर सकते हैं। इसका पूरा तरीका ‘पीएम किसान ई-केवाईसी’ पर जाकर मिल जाएगा।

कब आएगी पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त

देश के करोड़ों किसानों का एक ही सवाल है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त का पैसा कब मिलेगा? अभी तक इसका कोई आधिकारिक जवाब नहीं मिल पाया है। पहले माना जा रहा था कि दिवाली से पहले पैसा मिल सकता है। फिर बिहार चुनावों से पहले ऐलान की संभावना जताई गई, लेकिन अब संभावना 14 नवंबर के बाद की ही है। हालांकि विभाग जिस तरह से एक हफ्ते में लंबित कामों को निपटाने को कह रहे हैं, उसके मुताबिक 21वीं किस्त के 2000 रुपये जल्द ही रिलीज हो सकते हैं।