वहीं भारत सरकार जल्द ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त को जारी करने वाली है। ऐसे में कई किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त का लाभ मिलने में मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।
अगर आप इस योजना की 15वीं किस्त का लाभ लेना चाहते हैं। ऐसे में स्कीम में आपकी ई-केवाईसी होनी जरूरी है। अगर आपने अब तक योजना में अपनी ई-केवाईसी नहीं कराई है। ऐसे में आपको इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा।
आप पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर विजिट करके आसानी से इस स्कीम में अपनी ई-केवाईसी करा सकते हैं। इसके अलावा आप सीएससी सेंटर में जाकर भी अपनी ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करा सकते हैं।
योजना में आपको भूलेखों का सत्यापन कराना भी जरूरी है। इसके अलावा अगर आपने आवेदन करते समय किसी प्रकार की गलत जानकारी स्कीम में दर्ज की थी। इस कारण आपको स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त को नवंबर या दिसंबर महीने में जारी कर सकती है। गौर करने वाली बात है कि सरकार ने अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है।