PM मोदी ने फिर पेश की मिसाल, गांधीनगर में मिले प्लॉट को किया दान भूखंड पर बनेगी 16 मंजिल की बिल्डिंग

Parmod Kumar

0
92

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बड़ी मिसाल पेश की है। 2001 में मुख्यमंत्री बनने के बाद से पीएम मोदी अभी तक खुद को मिलने वाले उपहरों की नीलामी करके उस राशि को बेटियों के लिए खर्च करते आए हैं। गुजरात से दिल्ली जाने के बाद भी गुजरात में उनकी इस परंपरा को सीएम भूपेंद्र पटेल कायम रखे हुए हैं। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में मिले प्लॉट को भी दान कर दिया है। पीएम मोदी के इस प्लॉट में नाद ब्रह्मा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन म्यूजिक की बिल्डिंग का निर्माण होगा। प्रधानमंत्री ने अपनी जमीन को डोनेट करते हुए उसे ट्रस्ट को सौंप दिया है। प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के दिवंगत वरिष्ठ नेता अरुण जेटली को भूखंड मिले थे। यह भूखंड गांधीनगर के सेक्टर-1 में स्थित है।

पीएम मोदी और अरुण जेटली के भूखंड में संगीत के क्षेत्र को समर्पित एक प्रतिष्ठित इमारत बनाई जाएगी। इसके तरह पीएम मोदी और जेटली को मिले प्लॉट को सरकार ने ट्रस्ट को सौंप दिया है। यहां बनने वाला ‘नाद ब्रह्म’ कला केंद्र अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इनमें 200 लोगों की क्षमता वाला एक थिएटर, दो ब्लैक बॉक्स थिएटर, संगीत और नृत्य सीखने के लिए 12 से अधिक बहुउद्देश्यीय कक्षाएं, अध्ययन और अभ्यास के लिए पांच प्रदर्शन स्टूडियो, एक खुला थिएटर शामिल है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और गुजरात बीजेपी प्रमुख सीआर पाटिल प्लॉट संख्या 401/ए पर नाद ब्रह्मा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन म्यूजिक शिलान्यास भी कर दिया है। अब जल्द ही इस बिल्डिंग का निर्माण शुरू हो जाएगा।