PM Modi: 12 जनवरी को आयोजित होगा विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद, देश-विदेश के 3000+ युवाओं से बात करेंगे पीएम

parmodkumar

0
10

Dialogue Event: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी को यहां आयोजित होने वाले विकसित भारत युवा नेता संवाद में भारत और विदेश के 3,000 से अधिक युवाओं से बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के 2026 संस्करण के चयनित प्रतिभागी 10 विषयगत ट्रैकों में प्रधानमंत्री के समक्ष अपनी अंतिम प्रस्तुतियाँ देंगे, जिसमें राष्ट्रीय महत्व के प्रमुख क्षेत्रों पर युवाओं के नेतृत्व वाले दृष्टिकोण और व्यावहारिक विचार साझा किए जाएंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर, प्रधानमंत्री भारत मंडपम में आयोजित होने वाले विकसित भारत युवा नेता संवाद 2026 के समापन सत्र में भाग लेंगे।