28344 किसानों के खाते में PM मोदी ने भेजे 62 करोड़, नहीं मिला फसल बीमा योजना का मुआवजा

parmodkumar

0
3

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के स्थापना दिवस के मौके पर राज्य के 28344 किसानों को बड़ी सौगात दी है। इन किसानों के खाते में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत क्लेम की राशि जारी की गई है। पीएम मोदी ने रविवार को सिंगल क्लिक के माध्यम से यह पैसा ट्रांसफर किया।

उत्तराखंड के स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह पर प्रधानमंत्री मोदी ने यह सौगात दी है। प्राकृतिक आपदा की वजह से फसल को हुए नुकसान के लिए किसानों को पीएम फसल बीमा योजना के तहत आर्थिक सुरक्षा दी जाती है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत राज्य के करीब 28,344 किसानों के बैंक खातों में 62.84 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम (DBT) के माध्यम से जारी की। इस पहल से राज्य के किसानों को प्राकृतिक आपदाओं एवं फसल को नुकसान से सुरक्षा का लाभ प्राप्त होगा।

पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी

उत्तराखंड में इस बार बाढ़ ने काफी फसल को काफी नुकसान पहुंचाया था। इस वजह से पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त का पैसा भी पहले ही उत्तराखंड के किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जा चुका है। इसके अलावा पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के किसानों को भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त मिल चुकी है। अब पीएम फसल बीमा योजना के तहत भी उन्हें लाभ दिया गया है।

ऐसे चेक करें स्टेटस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 9 नवंबर को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत पैसा जारी किया है। अगर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर अभी तक मैसेज नहीं आया है तो आप पीएम फसल बीमा योजना के ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर Application Status चेक कर सकते हैं। इसके अलावा पास के किसान केंद्र या बीमा कंपनी से भी संपर्क किया जा सकता है।

कहां करें शिकायत

अगर आपको लगता है कि आपके खाते में पीएम फसल बीमा योजना के तहत जो पैसा आया है, वो कम है तो आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए आप 1447 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। अगर हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क नहीं हो पाता है तो पास के कृषि केंद्र या बीमा कंपनी में जाकर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।