प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार को एयरफोर्स स्टेशन सिरसा में थोड़ी देर का ठहराव रहा है। राजस्थान में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करने के लिए जाते समय प्रधानमंत्री सिरसा में विमान से पहुंचे। बाद में वे यहां से हेलीकाप्टर से राजस्थान के लिए रवाना हुए।
प्रधानमंत्री के एयरफोर्स स्टेशन सिरसा पर पहुंचने पर बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह, ओडिशा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल, सांसद सुनीता दुग्गल, जिला प्रभारी अमरपाल राणा, जिला प्रभारी फतेहाबाद देव कुमार शर्मा, एडीजीपी श्रीकांत जाधव, उपायुक्त पार्थ गुप्ता व पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
पीएम कुछ मिनटों तक सिरसा में रुके, उन्होंने भाजपा नेताओं से भेंट की और बाद में राजस्थान रवाना हो गए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा आदित्य देवीलाल, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा, प्रदेश सचिव भाजपा सुरेंद्र आर्य, डीसीपी सोनीपत गौरव कुमार, एसपी हिसार मोहित हांडा, एसपी जींद सुमित कुमार, एसपी डबवाली सुमेर सिंह, एसपी रेलवे पुलिस राजेश कालिया, एडीसी डॉ. विवेक भारती सहित विभिन्न विभागों के आला अधिकारी उपस्थित थे।