आरक्षण के खिलाफ नेहरू की चिट्ठी को पढ़कर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

Parmod Kumar

0
45

पीएम मोदी ने कहा कि अब अगर खरगे जी अपना आशीर्वाद वापस लेना चाहते हैं तो ले लें। पीएम मोदी ने खरगे पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि उस दिन के भाषण के दौरान खरगे जी के दो कमांडर नहीं थे। उन्होंने कहा कि विपक्ष मेरी बात को नहीं सुनना चाहते हैं लेकिन देश की जनता ने मुझे ये ताकत दी है।

पीएम मोदी ने जवाहर लाल नेहरू की चिट्ठी के हवाले से कांग्रेस पर निशाना साथा। उन्होंने कहा कि नेहरू जी ने एक चिट्ठी लिखी थी ये चिट्ठी सीएम को लिखी थी। पीएम मोदी ने कहा कि मैं किसी भी आरक्षण को पसंद नहीं करता और खासकर नौकरी में आरक्षण तो कतई नहीं। मैं ऐसे किसी भी कदम के खिलाफ हूं जो अकुशलता को बढ़ावा दे जो दोयम दर्जे की तरफ ले जाएं। ये पंडित नेहरू की सीएम को लिखी चिट्ठी है। ये जन्मजात इसके विरोधी हैं। आज जो आंकड़े गिनाते हैं कि इतने यहां हैं और इतने यहां तो इसलिए है कि उन्होंने उसे रोक दिया था।

पीएम मोदी ने कहा कि 20वीं सदी का स्वार्थी एजेंडा मैं और मेरा वाला खेल 21वीं सदी में विकसित भारत नहीं बना सकता है। इन दिनों जाति की काफी बातें हो रही हैं। क्यों जरूरत पड़ रही है मैं नहीं जानता हूं। दलित पिछड़े और आदिवासी कांग्रेस जन्मजात उनका विरोधी थी। बाबा साहेब न होते तो शायद एससी एसटी को आरक्षण शायद मिलता कि नहीं ये मैं नहीं जानता हूं। इनकी सोच आज से नहीं उस समय से ऐसी है।