पीएम मोदी आज 1000 नमो दीदियों को देंगे ड्रोन पोखरण में सैन्य अभ्यास भारत शक्ति में करेंगे शिरकत

Parmod Kumar

0
96

प्रधानमंत्री लखपति दीदियों को सम्मानित करेंगे, जिन्होंने दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के समर्थन से सफलता हासिल की है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी प्रत्येक जिले में बैंकों की ओर से स्थापित स्थापित बैंक लिंकेज शिविरों के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को रियायती ब्याज दर पर लगभग 8,000 करोड़ रुपये के बैंक ऋण भी वितरित करेंगे।

साथ ही प्रधानमंत्री एसएचजी को करीब 2,000 करोड़ रुपये की पूंजीकरण सहायता निधि भी देंगे। बता दें कि नमो ड्रोन दीदी और लखपति दीदी पहल, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के बीच आर्थिक सशक्तीकरण और वित्तीय स्वायत्तता को बढ़ावा देने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण का अभिन्न अंग हैं।