संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री मोदी राज्यसभा में संबोधित कर रहे हैं। सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया था। लोकसभा में दिए भाषण में पीएम मोदी ने कांग्रेस और विपक्ष पर तीखा हमला बोला था।
संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री मोदी राज्यसभा में संबोधित कर रहे हैं। सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया था। लोकसभा में दिए भाषण में पीएम मोदी ने कांग्रेस और विपक्ष पर तीखा हमला बोला था।
पीएम मोदी का राज्यसभा में संबोधन शुरू
पीएम मोदी ने कहा ‘संविधान की यात्रा के इस महत्वपूर्ण पड़ाव पर राष्ट्रपति जी के भाषण का एक एतिहासिक महत्व भी रहता है। उन्होंने अपने भाषण में भारत के उज्ज्वल भविष्य के प्रति विश्वास को प्रकट किया है और भारत के कोटि-कोटि जनों का जो सामर्थ्य है, उसे भी बहुत कम शब्दों और बहुत शानदार तरीके से सदन में प्रस्तुत किया है। मैं राष्ट्रपति जी के इस प्रेरक उद्भोदन के लिए और राष्ट्र को दिशा देने के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं।’
राम मंदिर आस्था, संस्कृति और परंपरा का मामला
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान हरियाणा से सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार की उपलब्धियों की सूची अंतहीन है, लेकिन कुछ लोग इसे देख नहीं पा रहे हैं। भगवान श्रीराम की उनके जन्मस्थान में वापसी की उपलब्धि को नकारा नहीं जा सकता। इसके बावजूद विपक्षी सांसदों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण में भगवान राम के नाम के कई बार जिक्र पर सवाल उठाया था। कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि ये आस्था, संस्कृति और परंपराओं का मामला है।
जया बच्चन ने सरकार पर साधा निशाना
समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण में युवा शक्ति, किसान, महिला सशक्तिकरण पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार ने कंपनियों के साढ़े दस लाख करोड़ माफ किए हैं, लेकिन सरकार ने किसानों का लोन माफ करने से इनकार कर दिया। संसद में महिला आरक्षण विधेयक पारित हुआ, लेकिन अभी ये विधेयक लागू होने में कई साल लगेंगे। जया बच्चन ने सवाल उठाया कि अगर इस विधेयक को लागू होने में अभी कई साल लगेंगे तो फिर इसे अभी लाने का क्या मतलब है? इसके लिए क्यों विशेष सत्र बुलाया गया। जातीय जनगणना पर सरकार की चुप्पी पर सपा सांसद ने कहा कि ये भी गरीबों के अधिकारों और हितों का उल्लंघन है।’