जहरीली शराब प्रकरण में बुधवार को गिरफ्तार किए गए 14वें आरोपी गोलनी गांव के निशांत राणा को पुलिस ने वीरवार को कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने उसे दो दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस को उससे कई महत्वपूर्ण जानकारी जुटाने का प्रयास करेगी।
जहरीली शराब पीने से एक के बाद एक हुई कई मौत के बाद आबकारी एवं कराधान विभाग भी एक्शन मोड में आ गया है। आबकारी विभाग ने प्रदेश के सभी ठेकों से शराब की सैंपलिंग कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए सभी जिलों के डीईटीसी को पत्र लिखा गया है। ठेकों से न केवल शराब के सैंपल लिए जाएंगे बल्कि रिकॉर्ड को भी खंगाला जाएगा। इससे पता चलेगा कि ठेकों पर शराब का कितना स्टॉक मौजूद है और कहां-कहां से सप्लाई आ रही थी।
निशांत राणा दो दिन के रिमांड पर
जहरीली शराब प्रकरण में बुधवार को गिरफ्तार किए गए 14वें आरोपी गोलनी गांव के निशांत राणा को पुलिस ने वीरवार को कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने उसे दो दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस को उससे कई महत्वपूर्ण जानकारी जुटाने का प्रयास करेगी। माना जा रहा है गोलनी में जहरीली शराब की जो बोतलें जलाई गई थी तब निशांत राणा मौके पर मौजूद था। वहीं पहले से गिरफ्तार ठेका संचालक महेंद्र सिंह को भी कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
ठेके के सभी सीसीटीवी मिले बंद
फूंसगढ़ के ठेके पर ही अंबाला के बिंजलपुर से जहरीली शराब लाई जाती थी। फिर ठेके से शराब खुर्दों को बेची जाती थी। जिसे पीकर अब तक कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस ठेके को सील कर दिया था। अब पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की तो पता चला कि इस ठेके के सभी सीसीटीवी बंद पड़े थे।
ऐसे में ठेके पर कौन आता-जाता था इसके कोई सबूत नहीं मिल पाए। जबकि एक्साइज पॉलिसी के अनुसार सभी ठेकों पर सीसीटीवी चलते होने चाहिए। इतना ही नहीं यह भी पता चला है कि काफी समय से इस ठेके पर आने वाली शराब का ऑडिट नहीं हुआ था। साथ ही लेजर को मेंटेन नहीं रखा गया था। ऐसे में एक्साइज विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग गया है।
सभी ठेकों की जांच की जाएगी
आबकारी एवं कराधान विभाग के कमिश्नर अशोक मीणा का कहना है कि यमुनानगर में जहरीली शराब का मामला सामने आने के बाद विभाग इसे गंभीरता से ले रहा है। इसलिए प्रदेश के सभी ठेकों पर शराब के सैंपल लिए जाएंगे। स्टॉक की भी जांच की जाएगी। यदि गड़बड़ी मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
निशांत को रिमांड पर लिया है: डीएसपी
डीएसपी यमुनानगर राजेश का कहना है कि निशांत राणा को पूछताछ के लिए कोर्ट से दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। जबकि महेंद्र सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जांच के दौरान फूंसगढ़ ठेके के सीसीटीवी बंद मिले हैं।