जहरीली शराब मामला- विज बोले- हमने इस मामले में आरोपी पकड़े, कांग्रेस के राज में तो कभी आरोपी पकड़े नहीं जाते थे

lalita soni

0
106

अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी अनर्गल बयानबाजी कर रहे, यदि वह भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं तो बताए कि किस केस में क्या भ्रष्टाचार हुआ है। वहीं साथ ही गृहमंत्री विज ने कहा कि यमुनानगर शराब मामले में हर लीड पर कार्रवाई हो रही है।

Statement of Home Minister Anil Vij regarding poisonous liquor case in Yamunanagar of Haryana

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने यमुनानगर शराब मामले में कांग्रेस नेताओं द्वारा सरकार पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि इस मामले में हमने आरोपी पकड़े हैं। कांग्रेस के राज में तो कभी आरोपी पकड़े नहीं जाते थे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि यमुनानगर मामले में हर लीड पर कार्रवाई हो रही है और अधिकतर आरोपी पकड़े जा चुके हैं। हम तह तक पूरी कार्रवाई कर रहे हैं कि कौन-कौन इस मामले में कहां-कहां तक संलिप्त था और पूरी चेन को पकड़ा जाएगा।

विज ने कहा कि पूरे हरियाणा में नकली शराब के खिलाफ अभियान चलाकर पूरी कार्रवाई की जा रही है। यदि जांच में कुछ संदिग्ध आता है तो बुलडोजर की कार्रवाई भी होगी। उन्होंने बताया कि इस केस में मौत के मामलों पर नजर रखी जा रही है और उन्हें अधिकारी लगातार अपडेट कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा मध्य प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि मध्य प्रदेश में जितना काम भाजपा सरकार के समय में हुआ है उससे पहले उतना आज तक नहीं हुआ है। भ्रष्टाचार का एक भी केस ऐसा नहीं कि अगर सामने आया और उस पर कार्रवाई न की गई हो। राहुल गांधी अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। यदि आप भ्रष्टाचार कह रहे हैं तो बताए कि किस केस में क्या भ्रष्टाचार हुआ है।