जहरीली शराब कांड: हरियाणा पुलिस ने 2 दिनों में 3110 ठिकानों पर मारा छापा, 210 आरोपी गिरफ्तार

lalita soni

0
103
police arrested 210 accused in poisonous liquor case

 जिले में लगातार जहरीली शराब से हो रही मौतों को लेकर हरियाणा पुलिस अलर्ट हो गई है। अवैध शराब बिक्री पर शिकंजा कसने के लिए हरियाणा पुलिस  ने पूरे प्रदेश में लगातार दो दिनों तक बड़े स्तर पर जांच व छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। इसके साथ ही नशे के कारोबार से जुड़े हुए 210 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर द्वारा सोमवार को दिए आदेशानुसार हरियाणा पुलिस की 843 टीमें गठित की गईं। जिसके बाद अलसुबह से लेकर देर शाम तक पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी रही। इस दौरान पुलिस की टीमों कुल  3110 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान 5710 देसी बोतल, 48 अंग्रेजी बोतल शराब, 183 कच्ची बोतल शराब और 1440 लीटर लाहन बरामद किया गया है। 210 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया।

वहीं बता दें कि सबसे ज्यादा आरोपी कैथल में 21, पलवल में 20, करनाल में 23 व पानीपत में 15 को लोगों के पकड़ा गया है। इसी प्रकार की अवैध शराब बिक्री के खिलाफ डीजीपी ने पिछले सप्ताह ही आला अधिकारियों की बैठक ली थी। इसमें कड़े निर्देश दिए गए थे कि अवैध शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। डीजीपी ने सभी एसपी को भी निर्देश दिए हैं कि वे ये तय करें कि किसी भी सूरत में उनके क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री नहीं हो पाए।