पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, लिफ्ट देने के बहाने किए थे लूटपाट

lalita soni

0
68

 हरियाणा के रेवाड़ी में रविवार सुबह सवेरे तीन पेशेवर बदमाशों ने दो युवकों को कार में लिफ्ट देने के बाद बीच रास्ते में ही उनसे नौ हजार रुपए,पर्स और मोबाइल लूट की। उसके बाद दोनों को कार से नीचे उताकर फरार हो गए। वहीं पीड़ितों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है। जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक संजीव बल्हारा ने बताया कि एटा निवासी गगनदीप व हिमांशु रविवार सुबह रेवाड़ी से धारूहेड़ा अपने चाचा से मिलने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। तभी एक वैगनार कार रुकी, जिसमें तीन युवक बैठे थे। उन्होंने दोनों को धारूहेड़ा के लिए लिफ्ट दे दी, लेकिन कुछ दूरी पर गांव हांसाका पहुंचने पर उन्होंने कार रोक दी। इस दौरान हिमांशु व गगनदीप से नौ हजार नकदी, पर्स और मोबाइल छीनकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपी रेवाड़ी के रहने वाले है और उन पर पहले से ही कई संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद 24 घंटे में गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी।