पुलिस ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार, एक करोड़ के आभूषण लूट में शामिल हैं आरोपी

Parmod Kumar

0
126

हरियाणा में भिवानी पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों में गिरोह का सरगना महेंद्रगढ़ निवासी कृष्ण कुमार भी शामिल है, जिस पर लूट-डकैती के 17 केस दर्ज हैं। यह गिरोह राजस्थान में ही वारदात को अंजाम देता था। लुटेरों की गिरफ्तारी की सूचना के बाद राजस्थान जिला के नागौर से पुलिस अधिकारी जूई पहुंचे। भिवानी और राजस्थान पुलिस मिलकर बदमाशों से पूछताछ में जुटी है और कई वारदात का खुलासा होने की उम्मीद है। गुप्त सूचना के आधार पर जूई थाना पुलिस ने बुधवार रात को क्षेत्र में नाकेबंदी की थी। सूचना के आधार पर आई स्कार्पियो को रोकने का इशारा किया, तो बदमाशों ने पुलिस को देख गाड़ी दौड़ा दी। पुलिस ने भी बदमाशों का पीछा किया। कुड़ल गांव के पास बदमाशों की गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। गाड़ी एक पेड़ में जा टकराई। पुलिस ने गाड़ी में सवार चार बदमाशों को काबू कर लिया। बदमाशों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि 29 जुलाई को आरोपियों ने राजस्थान के जिला नागौर के पंचावा में एक ज्वेलरी दुकान से करीब एक करोड़ रुपये के आभूषण लूटे। वारदात में करीब 9-10 लोग शामिल थे। जिनमें चार-पांच महेंद्रगढ़ से और बाकी राजस्थान के थे। इंस्पेक्टर श्रीभगवान यादव ने बताया कि पकड़े गए चारों लुटेरे हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले से हैं। जिसमें कृष्ण मलिक गिरोह का सरगना है। कृष्ण पर लूट व डकैती के 17 मामले दर्ज हैं। ये लुटेरे राजस्थान के 4-5 अन्य लुटेरों के साथ मिलकर लूट करते थे। जिसमें लूट की ज्यादातर वारदातें राजस्थान की हैं। पंचावा से लूटी गई एक करोड़ रुपये की ज्वेलरी को लखनऊ व हरिद्वार में बेचा है। चार बदमाशों की गिरफ्तारी की सूचना के बाद राजस्थान के नागौर जिले से भी पुलिस अधिकारी भिवानी के जूई थाना में पहुंचे। अब चारों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। राजस्थान व भिवानी पुलिस मिलकर इनसे पूछताछ करेगी। पूछताछ में कुछ अन्य बड़ी वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है। रात को गुप्त सूचना के आधार पर नाकेबंदी की गई थी, मगर स्कार्पियो में आए बदमाशों ने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया। इसी दौरान कुड़ल के पास उनकी गाड़ी असंतुलित होकर दीवार से टकरा गई और पुलिस ने चारों बदमाशों को दबोच लिया। प्राथमिक पूछताछ में उन्होंने राजस्थान के नागौर जिला के पंचावा में ज्वेलरी दुकान से एक करोड़ के आभूषण लूट की वारदात कबूली है। उनके बाकी साथी भी है। राजस्थान पुलिस को सूचना दे दी है। इन्हें कोर्ट से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।